असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन वाले नारे पर भड़के नितेश राणे, बोले- 'ओवैसी की जुबान काटने वाले को दूंगा इनाम'

Nitesh Rane: ओवैसी के शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' बोलने पर नितेश राणे का विवादित बयान आया। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि अगर कोई ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा तो मैं उसे इनाम दूंगा।

ओवैसी के शपथ के दौरान 'जय फिलिस्तीन' बोलने पर नितेश राणे का आया विवादित बयान।

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया। ओवैसी द्वारा लगाए गए नारे के बाद BJP के विधायक नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा मैं उसे इनाम दूंगा। नितेश राणे ने कहा कि अगर कोई ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा तो मैं उसे इनाम दूंगा। नितेश राणे बीजेपी विधायक हैं। उन्होंने बुधवार को महाराष्ट्र के कणकवली में ये बयान दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद से 5वीं बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी। अपनी शपथ के बाद उन्होंने मुस्लिमों के लिए एआईएमआईएम का नारा बुलंद करने के अलावा अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पक्ष में नारा लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन के पक्ष में भी नारा लगाया। उनकी शपथ के बाद सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया। पीठ पर आसीन राधामोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। कुछ मिनट तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण दोबारा शुरू हुआ। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि केवल शपथ का मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। महताब ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ के अलावा किसी और चीज का जिक्र करने से बचें। इसका पालन किया जाना चाहिए।
End Of Feed