नोटों पर लक्ष्मी-गणेश, अल्लाह या फिर शिवाजी...? BJP विधायक ने ट्वीट कर की अब ये मांग, कहा- परफेक्ट है

इस बार नोटों पर फोटो बदलने की कहानी आम आदमी पार्टी ने शुरू की है। आप की मांग है कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी - गणेश की फोटो लगाई जाए। ताकि भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह केजरीवाल का ढोंग है।

देश में इन दिनों भारतीय नोटों पर लगने वाली फोटो को लेकर विवाद उठा हुआ है। बुधवार को आप (AAP) पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने मांग की कि नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगनी चाहिए। इससे देश में समृद्धि आएगी। उनकी इस मांग के बाद कोई अंबेडकर की फोटो लगाने की मांग कर रहा है, कोई अल्लाह की तो कोई और किसी की। इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी के एक विधायक ने तो छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो वाली एक नोट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।

क्या है ट्वीट में

महाराष्ट्र भाजपा के विधायक नितेश राणे ने बुधवार को सुझाव दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ नोट भी छापे जाने चाहिए। उन्होंने शिवाजी की तस्वीर के साथ 200 रुपये के नोट की एक फोटो भी ट्वीट किया और लिखा- "ये परफेक्ट है!"

अल्लाह की भी फोटो लगे

कांग्रेस नेता सलमान सोज ने इस मांग को और आगे बढ़ाते हुए अल्लाह और जीसस की भी फोटो की मांग कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "अगर लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमें और भी समृद्धि मिले और अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध तथा महावीर को भी इसमें शामिल करें।"

अंबेडकर की भी फोटो की मांग

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी इस मामले में बाबा साहेब अंबेडकर को भी खींच लाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "नोटों की नई सिरीज पर डॉ बाबासाहब अंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं? एक तरफ महान महात्मा दूसरी तरफ डॉ. अम्बेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में एक हो रहे हैं, जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा।"

बता दें कि केजरीवाल की मांग पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए इसे आप का ढोंग करार दिया है। केजरीवाल की ये मांग गुजरात चुनाव से भी जोड़कर देखी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited