BJP विधायकों का अजब गजब प्रोटेस्ट, मास्क पर 500 रुपए के नोट चिपका कर पश्चिम बंगाल विधानसभा में किया प्रदर्शन, ये है वजह

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में कई ऐलान किए। बीजेपी विधायकों ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के पास कोई योजना नहीं है। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए 500 रुपए के नोट चिपकाए हुए मास्क पहनकर विरोध किया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र में BJP विधायकों ने पश्चिम बंगाल में चल रहे भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए 500 रुपए के नोट चिपकाए हुए मास्क पहनकर विरोध किया। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने आरोप लगाया कि बजट सरकार के वादों को पूरा नहीं कर रहा है। एसएससी और टीईटी पास करने वाले छात्र अभी भी बेरोजगार हैं। कई विभागों में पद खाली हैं लेकिन विरोध होने पर भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होता है लेकिन बंगाल में कोई बड़ा बिजनेस नहीं आता। सरकार के पास भी कोई बड़ी योजना नहीं है और अंततः कोई विकास नहीं है। सरकार सिर्फ पैसे लेकर लोगों को चुप कराना चाहती है जिसका हम सभी ने विरोध किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश

संबंधित खबरें
End Of Feed