'INDIA बनेगा BHARAT, जिन्हें नहीं पसंद वो देश छोड़कर चले जाएं...', बोले BJP के सांसद

India vs Bharat: भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा और जिन लोगों को यह नहीं पसंद है वे देश छोड़कर जा सकते हैं।

भाजपा सांसद दिलीप घोष

India vs Bharat: INDIA या भारत विवाद ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। अब भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा और जिन लोगों को यह नहीं पसंद है वे देश छोड़कर जा सकते हैं। इस बयान के बाद विपक्षी नेता उन पर निशाना साध रहे हैं।

दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने यह विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा, देश के गुलामी के प्रतीकों को बदला जा रहा है। इसी क्रम में इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाएगा।

टीएमसी और सीपीआई पर भी बोला हमला

दिलीप घोष ने इस दौरान टीएमसी और सीपीआई पार्टी पर भी हमला बोला। नाम बदलने का विरोध कर रही दोनों पार्टियों पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा, टीएमसी के मेरे दोस्तों को शायद पता नहीं होगा कि वे 'भारत या इंडिया' क्यों कह रहे हैं और इसके पीछे का इतिहास क्या है। उन्होंने कहा, सीपीएम के लोगों के लिए भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि उनका ध्यान हमेशा विदेशों पर रहता है।

End Of Feed