'वे लोग चित्र तो लगाते रहे लेकिन चरित्र नहीं था उनमें...' अंबेडकर और भगत सिंह फोटो विवाद के बीच BJP के सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर साधा निशाना
Ambedkar And Bhagat Singh Photo Controversy: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। भाजपा सांसद ने कहा कि वे लोग चित्र तो लगाते रहे लेकिन चरित्र नहीं था उनमें।

AAP पर बरसे भाजपा सांसद मनोज तिवारी
आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा देने के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है और अब उनके पास भ्रम फैलाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। तिवारी ने कहा कि ये (आप) वे लोग हैं जिन्होंने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया। अब उनके पास भ्रम फैलाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, लेकिन दिल्ली भ्रमित नहीं होने वाली है। हम बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह जी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं।
वे लोग चित्र तो लगाते रहे लेकिन चरित्र नहीं था उनमें- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद ने कहा कि वे लोग चित्र तो लगाते रहे लेकिन चरित्र नहीं था उनमें। सोमवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि नई भाजपा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय से देश के पहले कानून मंत्री की तस्वीर हटाकर लाखों बीआर अंबेडकर अनुयायियों को ठेस पहुंचाई है। अपने एक्स पोस्ट में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबा साहब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबा साहब के लाखों अनुयायी आहत हुए हैं।
आप सुप्रीमो ने भाजपा से अंबेडकर की फोटो न हटाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मेरा भाजपा से एक अनुरोध है। आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहब की फोटो न हटाएं। उनकी फोटो वहीं रहने दें। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भाजपा पर दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी के दावों का खंडन किया और दिखाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कक्ष में वास्तव में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हैं, जबकि विपक्ष इसके विपरीत आरोप लगा रहा है। दिल्ली भाजपा के एक्स पोस्ट में दिल्ली के सीएम के कक्ष की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इसमें लिखा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष महात्मा गांधी, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह , राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरों से सुसज्जित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी Vande Bharat Train, पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

यूपी में 582 जजों का तबादला, ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश रवि दिवाकर का भी हुआ ट्रांसफर

31 मार्च 2025 हिंदी न्यूज़: संयुक्त किसान मोर्चा और KMM आज पंजाब में करेंगे प्रदर्शन, म्यांमार भूकंप में मरने वालों की संख्या 1700 के पार; राहत और बचाव कार्य जारी

Empuraan:अभिनेता मोहनलाल ने 'एम्पुरान' विवाद पर जताया खेद, सीएम विजयन ने संघ परिवार की आलोचना की

RJD ने सार्वजनिक समारोह में 'महिला के कंधों' पर हाथ रखने के लिए नीतीश की आलोचना की, Video हो रहा Viral
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited