'चेन-साड़ी BJP से लेकर वोट AAP को दे दे' वाले बयान पर मनोज तिवारी का तंज, बोले-मौकापरस्त इंसान हैं केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 : भाजपा नेता ने कहा, 'मैं समझता हूं कि पूरी दिल्ली आज केजरीवाल के माफिया एवं चालबाज चेहरे को देख और भ्रष्टाचारी चेहरे को पहचान चुकी है। लोग अब भाजपा को सत्ता देंगे। दिल्ली के झुग्गीवालों को हम पक्का घर बना कर देंगे। कच्ची गलियों में पक्की सड़कें बनेंगी।'

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं मनोज तिवारी।

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को आम आदम पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा सांसद ने केजरीवाल को मौकापरस्त बताया और कहा कि इस चुनाव में उनकी हार होगी। दिल्ली की जनता उनके चालबाज एवं भ्रष्टाचारी चेहरे को देख चुकी है, इस बार वह उनके झांसे में नहीं आने वाली। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

भाजपा सांसद ने कहा, केजरीवाल ने कसम खाई थी कि किसी दूसरी पार्टी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे। इतना मतलबी और मौकापरस्त, इतना सत्ता का लोभी की बच्चों की कसम खाने के बाद भी केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, इसे दुनिया ने देखा। अब चोरी पकड़े जाने पर 49 दिन के बाद कुर्सी छोड़कर भाग गए। इसका एक और कारण था, उन्हें बनारस से चुनाव लड़कर पीएम बनना था। बनारस में उनकी जमानत जप्त हो गई।'

झुग्गीवालों को हम पक्का मकान बनाकर देंगे-मनोज तिवारी

तिवारी ने कहा कि एक बार फिर से वह जनता को छलने की कोशिश कर रहे हैं। डेढ़ साल पहले कहा था कि महिला को एक हजार रुपए देंगे लेकिन नहीं दिया। अब कहते हैं कि सब कुछ भाजपा से ले लो और वोट AAP को दे दो। भाजपा नेता ने कहा, 'मैं समझता हूं कि पूरी दिल्ली आज केजरीवाल के माफिया एवं चालबाज चेहरे को देख और भ्रष्टाचारी चेहरे को पहचान चुकी है। लोग अब भाजपा को सत्ता देंगे। दिल्ली के झुग्गीवालों को हम पक्का घर बना कर देंगे। कच्ची गलियों में पक्की सड़कें बनेंगी।'

End Of Feed