Cash For Query: बीजेपी सांसद निशिकांत की महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग, कहा- लोकसभा में पैसे लेकर पूछती हैं सवाल'

Cash For Query News: भाजपा लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा को सदन से निलंबित करने की मांग की है।

Cash For Query का मामला एक बार फिर से गर्माता जा रहा है

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने यानी कैश फ़ॉर क्वेरी (Cash For Query) का मामला एक बार फिर से गर्माता जा रहा है। इस बार इस आरोप की जद में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार लोक सभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) नजर आ रही हैं वहीं महुआ मोइत्रा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ पहले से विशेषाधिकारों के उल्लंघन के मामले लंबित हैं, उनपर कार्यवाही के बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है।

मामले की जानकारी सार्वजनिक होते ही भाजपा लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इस मामले को वर्ष 2005 की तरह गंभीर बताते हुए इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए जांच समिति बनाने, महुआ मोइत्रा को तुरंत सदन से निलंबित करने और जांच समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें निलंबित रखने की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई से मिले पत्र का हवाला देते हुए स्पीकर बिरला को लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछने के लिए एक बिज़नेस टाइकून से कैश और गिफ्ट लिया।

End Of Feed