Chhath पर दिल्ली का सियासी पारा गरम, सांसद परवेश वर्मा ने की अधिकारी से बदसलूकी; वीडियो वायरल
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद परवेश वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। छठ घाटों के निरीक्षण करने के दौरान परवेश वर्मा अपना आपा खो बैठे और दिल्ली सरकार के सरकारी अधिकारी से बदसलूकी तथा गाली-गलौज करते हुए दिखे।
Delhi News: दिल्ली में छठ (Chhath Puja) घाटों पर राजनीतिक चरम पर है। बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) जहां एक दूसरे के उपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। वहीं बीजेपी के नेता तुम तड़ाक पर उतर आए हैं। मनोज तिवारी और परवेश वर्मा (Parvesh Verma) कल यमुना के घाटों (Yamuna) का जायजा लेने पहुंचे थे। यमुना में झाग को देखकर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और परवेश वर्मा हमलावर हो गए। उन्होंने दिल्ली सरकार को छठ मइया और पूर्वांचल वासियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।
परवेश वर्मा की बदतमीजीवहां तक तो सब ठीक था लेकिन आज तो परवेश वर्मा ने हद ही कर दी। सांसद महोदय दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी से भिड़े गए। सांसद ने अधिकारी के साथ तू तड़ाक और बदतमीजी से बात करते दिखे। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सासंद प्रवेश ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। परवेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने अधिकारी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की है। यमुना में केमिकल डाल रहे अधिकारी से सिर्फ सवाल पूछा कि आखिर छठव्रती यमुना में कैसे डुबकी लगाएंगे।
कैमिकल छिड़काव पर भड़के परवेश वर्मा
दरअसल यमुना में उठे झाग और बुलबुले को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड केमिकल का छिड़काव कर रहा है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि बोट के जरिये जल बोर्ड के कर्मचारी केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं ड़े-बड़े ड्रम में केमिकल रखे हैं। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि ये केमिकल 'पॉली ऑक्सी प्रोपाइलिन ग्रुप के हैं। अधिकारी का कहना है कि ये केमिकल अमेरिका द्वारा अप्रूव है। टाइम्स नाउ संवाददाता ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी से इस मुद्दे पर एक्सलूसिव खास बाचतीच की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Mahakumbh Special Trains: मौनी अमावस्या की मांग को पूरा करने के लिए प्रयागराज स्टेशन से रेलवे चलाएगी '190 स्पेशल ट्रेन'
Uttarakhand: UCC, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर पीएम मोदी ने दी 'धामी सरकार' को बड़ी शाबाशी
पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, '2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है भारत'
श्रीहरिकोटा में ऐतिहासिक 100वें प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने अपनी टीम के साथ तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना
वॉट्सऐप के माध्यम से आरोपियों को नोटिस नहीं दे सकती पुलिस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited