Lok Sabha Security Breach: आरोपी युवकों का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने इस मामले पर कही ये अहम बात
BJP MP Pratap Simha on Lok Sabha Security Breach:भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा जिन्होंने आरोपी युवकों का विजिटर पास बनवाया था उन्होंने इस मामले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सफाई दी।
लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर कलर स्मोग फेंकने वाले युवकों का विजिटर पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलकर अपनी सफाई दी है। सूत्रों की मानें तो, प्रताप सिम्हा ने अपनी सफाई में कहा है कि इनमें से एक मनोरंजन नाम के युवक के पिता उनके जानकर हैं और वह पिछले कई महीनों से संसद की कार्यवाही देखने के लिए पास की जिद कर रहा था।
भाजपा सांसद ने अपनी सफाई में कहा कि मनोरंजन का घर उनके लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है और युवक लगातार उनके मैसूर और दिल्ली के ऑफिस से पास बनवाने की जिद कर रहा था।
संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है
उन्होंने बताया कि मनोरंजन ने सागर शर्मा को अपना मित्र बताते हुए उनके दिल्ली ऑफिस से दोनों का पास बनाने का अनुरोध किया और तब उन्होंने दोनों के पास के लिए लिख दिया था।आपको बता दें कि, संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है। सांसद की सिफारिश के आधार पर ही पास बनते हैं और इसी विजिटर पास के जरिए सदन की दर्शक दीर्घा में लोगों की एंट्री होती है। दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर बना हुआ है।
सागर और मनोरंजन कार्यवाही देखने के लिए लोकसभा के दर्शक दीर्घा में पहुंचे
लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा की इसी तरह की सिफारिश के आधार पर बने पास को लेकर सागर और मनोरंजन बुधवार को कार्यवाही देखने के लिए लोकसभा के दर्शक दीर्घा में पहुंचे और शून्य काल के दौरान जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, उस समय गैलरी से सदन में कूद पड़े और इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया।
जूते से स्मोक स्टिक निकाल कर सदन में कलर स्मोग फैला दिया
उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से स्मोक स्टिक निकाल कर सदन में कलर स्मोग फैला दिया। जिसके बाद सदन के अंदर पीला सा धुंआ नजर आने लगा। हालांकि, विपक्षी सांसद लगातार भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने अपनी पार्टी की पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए प्रताप सिम्हा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करने की मांग की।
एजेंसी इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited