Lok Sabha Security Breach: आरोपी युवकों का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने इस मामले पर कही ये अहम बात

BJP MP Pratap Simha on Lok Sabha Security Breach:भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा जिन्होंने आरोपी युवकों का विजिटर पास बनवाया था उन्होंने इस मामले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सफाई दी।

लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर कलर स्मोग फेंकने वाले युवकों का विजिटर पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलकर अपनी सफाई दी है। सूत्रों की मानें तो, प्रताप सिम्हा ने अपनी सफाई में कहा है कि इनमें से एक मनोरंजन नाम के युवक के पिता उनके जानकर हैं और वह पिछले कई महीनों से संसद की कार्यवाही देखने के लिए पास की जिद कर रहा था।

भाजपा सांसद ने अपनी सफाई में कहा कि मनोरंजन का घर उनके लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है और युवक लगातार उनके मैसूर और दिल्ली के ऑफिस से पास बनवाने की जिद कर रहा था।

संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है

उन्होंने बताया कि मनोरंजन ने सागर शर्मा को अपना मित्र बताते हुए उनके दिल्ली ऑफिस से दोनों का पास बनाने का अनुरोध किया और तब उन्होंने दोनों के पास के लिए लिख दिया था।आपको बता दें कि, संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है। सांसद की सिफारिश के आधार पर ही पास बनते हैं और इसी विजिटर पास के जरिए सदन की दर्शक दीर्घा में लोगों की एंट्री होती है। दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर बना हुआ है।

End Of Feed