संसद में रमेश बिधूड़ी ने BSP के दानिश अली को कहे अपशब्द, अपने MP की करतूत पर राजनाथ ने मांगी माफी

Ramesh Bidhuri: चंद्रयान-3 की कामयाबी पर बिधूड़ी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नाम का जिक्र किया जिस पर दानिश अली ने कुछ टीका-टिप्पणी की। इस पर बिधूड़ी नाराज हो गए और उन्होंने बसपा सांसद के लिए 'ओए, ओए मुल्ले, उग्रवादी और आतंकवादी' जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया।

Ramesh Bidhuri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा है लेकिन कुछ ऐसे सांसद भी हैं जो अपने आचरण से इस मंदिर को नीचा दिखाने एवं उसका अपमान करने पर अमादा हो जाते हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एमपी दानिश अली के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। बिधूड़ी ने उन्हें अपशब्द कहे जिस पर विपक्ष के सांसद भड़क गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

आचरण के लिए राजनाथ ने माफी मांगी

इन अपशब्दों के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी। जबकि विपक्ष की शिकायत पर राजनाथ सिंह को सामने आने पड़ा। राजनाथ ने कहा कि उन्होंने तो बिधूड़ी के अपशब्द नहीं सुने लेकिन विपक्षी सदस्यों की आपत्ति पर बिधूड़ी के अपशब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने की बात कही। रक्षा मंत्री ने अपने सांसद के आचरण पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी।

अली को देख लेने की धमकी भी दी

दरअसल, चंद्रयान-3 की कामयाबी पर बिधूड़ी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नाम का जिक्र किया जिस पर दानिश अली ने कुछ टीका-टिप्पणी की। इस पर बिधूड़ी नाराज हो गए और उन्होंने बसपा सांसद के लिए 'ओए, ओए मुल्ले, उग्रवादी और आतंकवादी' जैसे शब्दों को इस्तेमाल किया। दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद ने अली के संसद से बाहर निकलने पर उन्हें देख लेने की धमकी भी दी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया वीडियो

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के संबोधन का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा है कि कोई शर्म नहीं बची है। बाद में राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा। कांग्रेस और AAP ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पीएम की विकृत सामाजिक एवं राजनीतिक संस्कृति की देन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited