TMC सांसद कल्याण बनर्जी की मिमिक्री पर BJP हमलावर, रवि किशन बोले-यह मदारी वाली सोच

Kalyan Banerjee Mimicry: संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग पर मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिस वजह से उच्च सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Kalyan Banerjee Mimicry: उप राष्ट्रपति जगदी धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री किए जाने पर भाजपा हमलावर है। भाजपा नेताओं ने कल्याण बनर्जी एवं विपक्ष के धरना प्रदर्शन पर उन्हें निशाने पर लिया है। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इसे मदारी वाली सोच बताया और कहा कि यह दुखद एवं लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है। ऐसा नहीं होने चाहिए। वहीं, 92 सांसदों निलंबन के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने गांधी प्रतिमा के विरोध प्रदर्शन किया और संसद में हंगामा किया।

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग पर मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिस वजह से उच्च सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अब तक विपक्ष के 92 सांसद निलंबित हुए

बता दें कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने एवं अमर्यादित आचरण के आरोपों पर लोकसभा एवं राज्यसभा से विपक्ष के अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। सोमवार को संसद से कुल 78 सांसद (33 लोकसभा, 45 राज्यसभा) निलंबित हुए। इसके पहले 14 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।

End Of Feed