चाकू तेज रखो, पता नहीं कब कैसा मौका आए- साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, लवजिहाद पर की 'बदले' की बात

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहती है। अब कर्नाटक के शिमोगा में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिंदू को घरों में धारदार चाकू रखना चाहिए, ताकि वक्त आने पर उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने लवजिहाद को लेकर भी बड़ी बात कही है।

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान

भोपाल से बीजेपी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर से भड़काऊ भाषण दिया है। भाजपा सांसद ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने घरों में चाकू रखना चाहिए। पता नहीं कब क्या हो जाए। मौका पड़ने पर चाकू का इस्तेमाल किया जा सकता है। भाजपा सांसद ने रविवार को कर्नाटक के शिमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी सम्मान पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है। भोपाल सांसद ने कहा कि लोग कम से कम चाकू रखें। उन्होंने कहा- "अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज रखो, स्पष्ट बोल रही हूं कि हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए। उन्होंने हमारे चाकू से हर्षा को गोदा था, काटा है, तो हम भी सब्जी काटने वाले चाकूओं को जरा तेज रख लें, पता नहीं कब कैसा मौका आए।धारदार... पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर हमारी सब्जी अच्छे से कटेगी तो हमारे दुश्मनों के सिर भी अच्छे से कटेंगे।"

End Of Feed