'ये सभी दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं', पटना में विपक्ष की बैठक पर सुशील मोदी का तंज

Opposition Meet in Patna: विपक्षी एकता के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। पटना में विपक्ष के नेताओं की इस जुटान पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने चुटकी ली है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 'ये जो बारात लगी है, उसमें सभी दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है।'

विपक्ष की बैठक पर सुशील मोदी ने साधा निशाना।

Opposition Meet in Patna: पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस सहित विपक्ष के करीब 25 दलों के प्रमुख नेता शिरकत कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने की रणनीति एवं विपक्ष के एक एजेंडे पर सहमति बनाने की रूपरेखा तैयार करने के इरादे से यह बैठक हो रही है। विपक्षी एकता के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। पटना में विपक्ष के नेताओं की इस जुटान पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने चुटकी ली है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 'ये जो बारात लगी है, उसमें सभी दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है।'

सुशील मोदी ने केजरीवाल से पूछे सवाल

उन्होंने कहा, 'नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है जिसमें सभी दु्ल्हे हैं। सभी एक दूसरे को अपनी शर्तें थोपने पर लगे हैं। केजरीवाल ने धमकी दी है कि केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस ने उनका यदि समर्थन नहीं किया तो वह बैठक में नहीं शामिल होंगे। संभावना है कि इस बैठक में कुछ सहमति बन भी जाए।' भाजपा नेता ने सवाल किया कि विपक्ष की बैठक में शामिल होने के बाद क्या केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा करेंगे?

End Of Feed