BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में लिया, हनुमान चालीसा विवाद के बाद कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

Tejasvi Surya detained by Bengaluru Police: बेंगलुरू में पुलिस ने BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया है। कर्नाटक के बेंगलुरू में अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने पर उठे विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। यहां हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार को पीटे जाने बाद विरोध प्रदर्शन हो रहा था, इस प्रदर्शन में तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए थे।

Tejasvi Surya

तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में लिया

Tejasvi Surya detained by Bengaluru Police: कर्नाटक के बेंगलुरू में अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने पर उठे विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। यहां हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार को पीटे जाने को लेकर हिंदू समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया।

बता दें, रविवार को सिद्दन्ना लेआउट के पास शाम के समय अजान हो रही थी। इसी समय एक दुकानदार ने हनुमान चालीसा बजा दी, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकानदार को पीट दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय टालामटोली कर रही है। घटना के बाद सोमवार को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की थी।

आज विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लोग

आज मंगलवार को पीड़ित दुकानदार के समर्थन में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए। बेकाबू होती भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया और तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया। सामने आए वीडियो में तेजस्वी अपने समर्थकों से वापस जाने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद तेजस्वी सूर्या के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited