मुलायम सिंह स्वर्ग से पुकार रहे...,मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, बोले भाजपा सांसद
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के बलिया से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, अगर आज मुलायम सिंह यादव होते तो इस बात को दोहराते कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।
BJP MP Virendra Singh with PM Modi
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को अनोखे अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव स्वर्ग से पुकार रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। लोकसभा में मुलायम सिंह यादव के उस बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, एक बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं।
उत्तर प्रदेश के बलिया से लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर आज मुलायम सिंह यादव होते तो इस बात को दोहराते कि नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह स्वर्ग से पुकार रहे हैं कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमत्री बनें।
जमीनी सरकार ही धरतीपुत्र को भारत रत्न दे सकती है
वहीं, राज्यसभा में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले पर सरकार को धन्यवाद देने के साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि चरण सिंह को भारत रत्न देने भर से किसानों की समस्याओं व उनकी चुनौतियों का समाधान तो नहीं निकलता है लेकिन इससे आने वाले सालों में झोपड़ियों में पैदा होने वाले व्यक्ति को भी चौधरी चरण सिंह बनने, भारत रत्न पा सकने और समस्याओं के समाधान का हौसला जरूर मिलेगा। उन्होंने इसे देश के किसानों व वंचित समाज को सशक्त करने वाला फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली में भी चरण सिंह के विचारों की झलक है और एक जमीनी सरकार ही धरतीपुत्र को भारत रत्न दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited