'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पब्लिक से की ये 'खास अपील'
JP Nadda Watch The Sabarmati Report: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दिल्ली के डेलाइट डायमंड सिनेमा में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए पहुंचे।
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे जेपी नड्डा
JP Nadda Watch The Sabarmati Report: जेपी नड्डा ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद लोगों से 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज हम 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने आए हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा लग गए। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म ने बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है।
उन्होंने आगे कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उसका नेतृत्व हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया है और उनके सहयोगी दलों ने मिलकर देश की जनता से सच्चाई को छिपाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब सच्चाई सामने आ आई है।
फिल्म के निर्माता, निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई दी
जेपी नड्डा ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मुझे मालूम है कि जिस माहौल में यह फिल्म बनी, लेफ्ट, लिबरल्स और तुष्टिकरण करने वाली राजनीति का जो इकोसिस्टम वो किस तरह से सच्चाई को बयान करने वालों के पीछे पड़ता है, लेकिन इन कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।
जनता से अपील की कि वह अपने परिवार के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखें
जेपी नड्डा ने देश की जनता से अपील की कि वह अपने परिवार के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखें। फिल्म को देखकर जानें की किस तरह से नरसंहार हुआ था। किस तरीके से गोधरा कांड हुआ था और किस साजिश के तहत हमारे कारसेवकों को जिंदा जलाया गया था। पहली बार उनके नाम सामने आए हैं। इस घटना को 22 साल हो गए।
यूपीए की सरकार थी, जिसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी थी। उन्होंने गोधरा कांड को मिट्टी डालने और इसको दबाए रखने का कम किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस फिल्म को जरूर देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited