'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पब्लिक से की ये 'खास अपील'

JP Nadda Watch The Sabarmati Report: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दिल्ली के डेलाइट डायमंड सिनेमा में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए पहुंचे।

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे जेपी नड्डा

JP Nadda Watch The Sabarmati Report: जेपी नड्डा ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद लोगों से 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज हम 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने आए हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा लग गए। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म ने बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है।

उन्होंने आगे कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, उसका नेतृत्व हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया है और उनके सहयोगी दलों ने मिलकर देश की जनता से सच्चाई को छिपाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब सच्चाई सामने आ आई है।

फिल्म के निर्माता, निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई दी

जेपी नड्डा ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मुझे मालूम है कि जिस माहौल में यह फिल्म बनी, लेफ्ट, लिबरल्स और तुष्टिकरण करने वाली राजनीति का जो इकोसिस्टम वो किस तरह से सच्चाई को बयान करने वालों के पीछे पड़ता है, लेकिन इन कलाकारों ने बहुत हिम्मत दिखाई है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।

End Of Feed