जेपी नड्डा को बीजेपी ने दी एक और बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में सदन का नेता किया गया नियुक्त

जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हैं। हालांकि उनका जन्म बिहार में हुआ है। वहीं वर्तमान में वह गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं।

जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया

मुख्य बातें
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं जेपी नड्डा
  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मिला है जिम्मा
  • अब राज्यसभा में सदन का नेता बनाए गए हैं जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। यानि कि सरकार की ओर राज्यसभा में जेपी नड्डा मोर्चा संभालेंगे। सदन नेता के तौर पर बीजेपी ने जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

पीयूष गोयल की जगह जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सदन के नेता के तौर पर पीयूष गोयल की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान, गोयल राज्यसभा में सदन के नेता थे। गोयल 5 जुलाई 2010 को राज्यसभा सांसद चुने गए और 14 जुलाई 2021 को उन्हें सदन का नेता घोषित किया गया। वे 4 जून को लोकसभा सांसद चुने गए और 24 जून को निचले सदन में शपथ ली। यानि गोयल अब राज्यसभा में नहीं होंगे।

End Of Feed