'भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर मोदी': अब 20 बरस छोटे PM ने छुए पैर, तब बाइडेन ने मांगा था ऑटोग्राफ

Narendra Modi James Marape Video: केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया, ‘‘प्रधानमंत्री को मिला यह सम्मान 130 करोड़ भारतीयों, विशेष रूप से गुजरातियों को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर हैं। मैं आश्वस्त हूं कि उनके प्रयासों से विश्व में भारत का और मान बढ़ेगा।’’

Narendra Modi James Marape Video: नरेंद्र मोदी...आपके लिए यह भले एक नाम या शख्सियत हों, मगर दुनिया में इनकी कई पहचान हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा लोग उन्हें एक प्रभावशाली राजनेता, चतुर वक्ता, हिंदू ह्दय सम्राट, एनडीए में फिलहाल सबसे बड़ा चेहरा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता के रूप में जानते हैं। मौजूदा समय में मोदी का मान इतना अधिक है कि उनके कुछ समकक्ष उनके पैर तक छू लेते हैं और ऑटोग्राफ तक मांग चुके हैं।

ताजा मामला रविवार (21 मई, 2023) को तब देखने को मिला, जब गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। वहां के पीएम जेम्स मारापे 52 साल के हैं, जबकि मोदी 72 बरस के हैं। यानी दोनों की उम्र के बीच 20 साल का अंतर है। मारापे ने हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर मोदी के पैर भी छुए।

रोचक बात है कि सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी सूर्य ढलने के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।

End Of Feed