पाकिस्तान हमें नहीं कर रहा कॉपी, PM मोदी अपना रहे PAK मॉडल...कांग्रेस के राशिद अल्वी ने समझाया ऐसे
बकौल अल्वी, "मैं तो हमेशा से कहता आ रहा हूं कि जो पाक का पैटर्न (विपक्ष के खात्मे से जुड़ा हुआ) है...वही काम भारत में हमारे पीएम कर रहे हैं। उन्होंने पाक मॉडल अपनाया है। सारे विपक्ष को वह परेशान कर रहे हैं और विपक्ष को खत्म कर देना चाहते हैं, जो कि मुमकिन नहीं है।"
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा है पाकिस्तान हमारे हिंदुस्तान को कॉपी नहीं कर रहा है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के मॉडल को अपना रहे हैं। उन्होंने यह टिप्पणी कार्ति पी चिदंबरम के उस ट्वीट के बाद की, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के बेटे ने कहा था कि प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान भारत के मॉडल का अनुसरण कर रहा है।
शनिवार (पांच अगस्त, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली में उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- पाकिस्तान, इंडिया मॉडल नहीं अपना रहा है। पीएम मोदी वहां का मॉडल अपना रहे हैं। पाक का तो इतिहास रहा है कि जिया-उल-हक ने जुल्फिकार भुट्टो को फांसी की सजा दी। दूसरे जनरल मुशर्रफ आए तो नवाज शरीफ को उन्होंने देश से विदेश भेज दिया और अब इमरान खान को गिरफ्तार करा दिया।
बकौल अल्वी, "मैं तो हमेशा से कहता आ रहा हूं कि जो पाक का पैटर्न (विपक्ष के खात्मे से जुड़ा हुआ) है...वही काम भारत में हमारे पीएम कर रहे हैं। उन्होंने पाक मॉडल अपनाया है। सारे विपक्ष को वह परेशान कर रहे हैं और विपक्ष को खत्म कर देना चाहते हैं, जो कि मुमकिन नहीं है।"
दरअसल, कार्ति का पाक के संदर्भ में ट्वीट ऐसे वक्त पर आया जब शनिवार को पड़ोसी मुल्क पाक में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए। भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें दोषी पाया गया और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। कोर्ट के इस फैसले के बाद खान पांच साल तक कोई भी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो सकेंगे। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited