BJP संसदीय दल की मीटिंगः चुनावों से पहले नेताओं को PM मोदी का 'गुरुमंत्र'- और 'मजबूती से लड़ने' को रहें तैयार, क्योंकि...

BJP Parliamentary Party Meet: बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान यह भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हुई, इसलिए इसे आगामी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

narendra modi

अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

BJP Parliamentary Party Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव और विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया है। गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने सलाह दी है कि वे और मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि पार्टी जितना मजबूत और सफल होगी, उतने ही विपक्ष की ओर से हमले तेज होंगे। पीएम ने मंगलवार (28 मार्च, 2023) को ये बातें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक के दौरान कहीं।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने कहा- बीजेपी जितना जीत का स्वाद चखेगी और आगे बढ़ेगी, उतना ही दूसरी तरफ (विपक्ष) से हमले बढ़ने लगेंगे। आप लोगों कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें।

वैसे, पीएम की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब आगे कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और फिर आम चुनाव। साथ ही विपक्ष के नेता अडानी-हिंडनबर्ग केस को लेकर जेपीसी की मांग कर रहे हैं, जबकि बीजेपी मोदी सरनेम वाले केस में राहुल से माफी की मांग कर चुकी है।

यह बैठक पीएम की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में हुई, जिसमें पार्टी चीफ जेपी नड्डा ने नॉर्थ ईस्ट के विधान सभा चुनावों में हालिया जीत (त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड) के लिए मोदी को माला पहनाया। इस बीच, पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

वैसे, इससे पहले संसदीय दल की ओर से पीएम का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नॉर्थ ईस्ट के तीनों सूबों की जीत और शानदार बजट के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। मीटिंग के दौरान परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री व भाजपा के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल रहे। (ANI/IANS इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited