Madhya Pradesh: चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट में 3 मंत्रियों की एंट्री, ये है BJP का 'त्रिकोणीय' प्लान

MP Cabinet Expansion: शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में तीन विधायकों गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी को जगह मिल गई है। तीनों ने शनिवार की सुबह सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में शपथ ली। चुनाव से पहले हुए इस विस्तार को क्यों अहम माना जा रहा है आपको BJP का त्रिकोणीय प्लान समझाते हैं।

शिवराज कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों की हुई एंट्री।

Madhya Pradesh Chunav News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट में तीन नेताओं को जगह दी गई है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है। इस कैबिनेट विस्तार में जिन तीन नेताओं को जगह मिली है उसके आधार पर लोधी समाज और ब्राह्मण समाज के वोट को साधने का पूरा प्रयास हुआ है। आपको बताते हैं कि किस क्षेत्र के विधायक को चुनाव से ठीक पहले तवज्जो दी गई है।

शिवराज कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों की एंट्री

बालाघाट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने भोपाल स्थित राजभवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली।

क्या है भाजपा का चुनावी प्लान?

मंत्रिमंडण में शामिल हुए नए नए चेहरों में सबसे अहम हैं गौरीशंकर बिसेन, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। चुनाव से पहले बिसेन को सरकार में जगह देकर ओबीसी समाज के वोटों को साधने की कोशिश की गई है। वहीं राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट में जगह देकर लोधी समाज को लुभाने का प्रयास हुआ है। इसके अलावा राजेंद्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र से बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। जातीय फैक्टर के साथ-साथ भाजपा ने इस कदम से क्षेत्र को भी साधने की कोशिश की है।

End Of Feed