Rajasthan Election: भाजपा ने राजस्थान में बनाई 'चौतरफा रणनीति', जानिए क्या है पूरा प्लान

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चौतरफा रणनीति तैयार की है। परिवर्तन यात्रा के जरिए मौजूदा कांग्रेस सरकार को घेरने का प्लान तैयार किया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

राजस्थान में परिवर्तन यात्रा के जरिए हुंकार भरेगी भाजपा।

Rajasthan Chunav News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधनसभा चुनाव को लेकर भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। पहले एमपी और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी है। अब राजस्थान में 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का प्लान बनाया है। सितंबर के पहले सप्ताह में इस यात्रा के जरिए हुंकार भरने का प्लान है।

परिवर्तन यात्रा के जरिए हुंकार भरेगी भाजपा

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। कांग्रेस ने इसकी अहमियत को समझते हुए चुनाव से पहले कार्य समिति की लिस्ट जारी कर दी है। सबसे अहम बात ये है कि इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। गहलोत बनाम पायलट की जंग पर ब्रेक लगाने के मकसद से कांग्रेस का ये कदम मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। भाजपा ने भी राजस्थान के लिए चौतरफा रणनीति तैयार की है। राजस्थान के चार हिस्सों में परिवर्तन रैली की शुरुआत होगी। आपको भाजपा का पूरा प्लान समझना चाहिए।

पहली यात्रा

भारतीय जनता पार्टी आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दो सितंबर से कर रही है। सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से 2 सितंबर को पहली यात्रा शुरू होगी। खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा को रवाना करेंगे।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed