मोदी के प्रण और योगी के संकल्प से बनेगा एक और भव्य राम मंदिर, 'जय श्रीराम' से खुलेगा BJP के लिए दक्षिण का द्वार!

Ram Temple at Ramadevara Betta: अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर निर्माण की हर पल की अपडेट लेने वाले योगी...अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास कर चुके हैं। अब बारी है कर्नाटक के भव्य राम मंदिर की लेकिन ये भी दीगर है कि राम काज में बाधा पहुंचाने वाले सियासी दलों पर भी योगी भरपूर बरसते रहे हैं।

Ramadevara Betta Ram Temple : अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह में विराजने की तिथि का ऐलान हो चुका है। मोदी का प्रण और योगी का संकल्प 2024 में मकर संक्राति के दिन पूरा होगा. पर एक और राम मंदिर है जिसके भव्य निर्माण का ऐलान किया गया है। ये राम मंदिर है कर्नाटक में, राज्य की बोम्मई (Basavaraj Mommai) सरकार ने रामदेवराबेट्टा में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर एक प्राचीन राम मंदिर को भव्य मंदिर में तब्दील करने की तैयारी कर ली है। खासबात ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मंदिर के शिलापूजन के लिए आमंत्रित किया जाएगा तो क्या दक्षिण के द्वार में बीजेपी भगवा और हिंदुत्व के सिद्ध मंत्र से प्रवेश करेगी?

बनेगा भव्य राम मंदिर विकास धर्म के उस मंत्र से जिसने अभी हाल ही में गुजरात के गढ़ को न सिर्फ अजेय बनाया है। बल्कि गुजरात अभेद्य नज़र आया है। लेकिन अब बात आगे कि है।बीजेपी की रणनीतिक धुरंधरों के सामने सवाल आगे के हैं कि 2023 के चुनावी अखाड़े भगवा रंग-विकास के ढंग से सधेंगे..या दोनों की तगड़ी जुगलबंदी से। पर एक बात तो तय दिख रही है कि 23 के चुनावी साल में योगी ब्रांड गवर्नेंस सबसे आगे रखा जाएगा। देश के दक्षिणी दुर्ग को फतह करने के लिए एक कार्ड चला जा चुका है। कर्नाटक में भव्य राम मंदिर निर्माण का। रामदेवराबेट्टा बनेगा कर्नाटक का अयोध्या, राम मंदिर का शिलान्यास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करें।

End Of Feed