'24 घंटे साजिश रच रही बीजेपी, AAP से किसी को भी कर सकती है गिरफ्तार', बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई ने नायर को कई दौर की पूछताछ के बाद तब गिरफ्तार किया, जब उसने मनीष सिसोदिया के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले में फंसाने के लिए गलत बयान देने के लिए एजेंसी के दबाव में झुकने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने बीजेपी वाली केंद्र सरकार पर आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के डर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए 24 घंटे साजिश रचने का आरोप लगाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

मुख्य बातें
  1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
  2. आप नेताओं के खिलाफ 24 घंटे साजिश रच रही है बीजेपी- अरविंद केजरीवाल
  3. AAP से किसी को भी कर सकती है गिरफ्तार- अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी में से किसी को भी झूठे आरोपों में जेल हो सकती है, क्योंकि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के डर से पार्टी को कुचलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केजरीवाल का ये बयान दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आया है। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।

आप नेताओं के खिलाफ 24 घंटे साजिश रच रही है बीजेपी- अरविंद केजरीवाल

एक डिजिटल संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई (CBI) ने नायर को कई दौर की पूछताछ के बाद तब गिरफ्तार किया, जब उसने मनीष सिसोदिया के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले में फंसाने के लिए गलत बयान देने के लिए एजेंसी के दबाव में झुकने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने बीजेपी वाली केंद्र सरकार पर आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में हार के डर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए 24 घंटे साजिश रचने का आरोप लगाया।

End Of Feed