अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे देश में मनेगा सुशासन दिवस, भाजपा ने की तैयारी
भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे देश में सुशासन दिवस मनाएगी, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के कार्यकर्ताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

फाइल फोटो।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश में सुशासन दिवस के रूम में मनायेगी। इसके लिए भाजपा एक बड़ा अभियान पूरे देश में चलायेगी। इस अभियान के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के कार्यकर्ताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
ये जन्म शताब्दी वर्ष भी है
जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, NDA के सभी प्रमुख नेता और केन्द्रीय मंत्री नई दिल्ली में “सदैव अटल” पर श्रद्धांजलि देंगे और भजन संध्या में भी रहेंगे।
बूथ स्तर पर कार्यक्रम
इसके अलावा पूरे देश में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और ऐसे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा, जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया हो या उनके समय में सक्रिय रहे हों। इसके अलावा उनकी दो चयनित कविताओं का पाठ युवा कवियों द्वारा हर बूथ पर कराया जायेगा।
मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की किसी भी एक सड़क पर सुशासन यात्रा निकालने के निर्देश बीजेपी आलाकमान द्वारा दिए गये हैं और उसके बाद चौपाल लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं जिसमें वाजपेयी और मोदी सरकार द्वारा किसानों कल्याण योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी। हर जिले में एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी जिसमें अटल जी के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा।
गिनाए जाएंगे उनके काम
उनके द्वारा किए गये सुशासन और राष्ट्रहित मे किए गये कार्यों और उपलब्धियों से संबंधित लेख राज्यों के स्थानीय भाषाओं के अखबारों में और सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखने के निर्देश दिए गये। अटल जन्म शताब्दी के लिए “लोगों” प्रतियोगिता भी पूरे देश में कराई जायेगी। विजेता के डिज़ाइन को अभियान लोगों के रूप में बीजेपी प्रयोग करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

27 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: धमाके से दहला ईरान, 14 की मौत; सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या पर COFEPOSA अधिनियम के तहत मामला दर्ज

'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा

तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल

पहलगाम आतंकी हमले का असर; वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुस्तानी

'भारत कभी भी पड़ोसियों को नहीं पहुंचाता नुकसान, पर कोई बुराई पर उतर आए तो...'; पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited