बीजेपी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लेकर पेश की चार्जशीट,नक्सलियों को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

bjp attack on Chhattisgarh government: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है।' साथ ही कोविड के दौरान एकत्र किए गए सेस को लेकर भी सवाल उठाए। 6,000 रुपये से वंचित कर दिया है गौर हो कि बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर संबित पात्रा ने केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में रोकने का आरोप लगाया है।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'थगेश सरकार' (Thagesh sarkaar) ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया।

संबित पात्रा ने कहा कि 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कोविड के दौरान वसूला गया सेस कहां है?...छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं राज्य में कांग्रेस सरकार में खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है'

End Of Feed