'BJP का अध्यक्ष एक परिवार से नहीं आता, 12-13 करोड़ में से चुनना पड़ता है,आप 25 साल तक अध्यक्ष रहोगे', अखिलेश पर अमित शाह का पलटवार
Amit Shah Vs Akhilesh Yadav : वक्फ संशोधन विधेयक पर जारी चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताती है लेकिन वह अपना अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है।

लोकसभा में बुधवार को पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक।
Amit Shah Vs Akhilesh Yadav : वक्फ संशोधन विधेयक पर जारी चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताती है लेकिन वह अपना अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। अखिलेश के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा अपना अध्यक्ष एक लंबी प्रक्रिया से चुनती है। भाजपा के पास 12 से 13 करोड़ सदस्य हैं। इनमें से किसी एक का चुनाव करने में वक्त लगता है। गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हमारा अध्यक्ष एक परिवार से नहीं आता या चार-पांच लोगों में से नहीं चुना जाता। शाह ने कहा कि अखिलेश यादव 25 साल तक सपा का अध्यक्ष बने रहेंगे।
नाकामी छिपाने के लिए भाजपा यह बिल लाई-अखिलेश
वक्फ संशोधन विधेयक पर अखिलेश ने कहा कि इस बिल में कई खामियां हैं और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए सरकार इसे लेकर आई है क्योंकि यह सरकार हर मोर्चे विफल हुई है। यह मुसलमानों से उनका घर-दुकान छीनने की साजिश है। भाजपा अलोकतांत्रिक पार्टी है जो असहमति को अपनी जीत बताती है। सपा नेता ने कहा कि इस बिल के जरिए भाजपा मुसलमानों को उकसाने की कोशिश कर रही है। वह चाहती है कि मुस्लिम उग्र हों।ये मुस्लिमों में भी बंटवारा चाहती है। सपा नेता ने पूछा कि क्या सरकार ने रेलवे और सेना की जमीन नहीं बेची है। आगे क्या वह वक्फ की जमीन किसी और को नहीं देगी?
वक्फ धार्मिक संस्था नहीं-रविशंकर प्रसाद
इससे पहले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं बल्कि एक वैधानिक संस्था है। विपक्ष आजकल लाल किताब लेकर घूमता है। भाजपा सांसद ने पूछा कि वक्फ की संपत्तियों पर आज तक कितने स्कूल, अस्पताल खुले। गरीब मुसलमान महिलाओं के लिए कितने सिलाई, बुनाई के संस्थान खुले और कितनी गरीब मुस्लिम महिलाओं की इन्होंने शादी कराई। शाहबानो मामले में कांग्रेस ने तुष्टिकरण की। उस समय देश के पीएम राजीव गांधी थे। उनके पास 400 सांसदों का प्रचंड बहुमत था लेकिन याद करिए उसके बाद कांग्रेस को कभी बहुमत नहीं मिला।
हम इस विधेयक का विरोध करेंगे-AIMPLB
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह वक्फ संपत्तियों के लिए लाभकारी होने के बजाय नुकसानदेह होगा। एआईएमपीएलबी के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, ‘एआईएमपीएलबी और अन्य मुस्लिम संगठनों ने विधेयक पर अपनी चिंताओं से संयुक्त संसदीय समिति को अवगत कराया था, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया। इसके बाद, दिल्ली और पटना समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए गए जहां प्रदर्शनकारियों ने असहमति दर्ज कराने के लिए सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांधी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited