JP Nadda Resigns: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

jp nadda resigns from rajya sabha : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है वो गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे।

JP Nadda resigns from Rajya Sabha : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है वहीं जेपी नड्डा (jp nadda) गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे जहां से अभी महज 13 दिन पहले ही यानी 20 फरवरी को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे।

गौर हो कि जेपी नड्डा का राज्यसभा सांसद का कार्यकाल छह साल का था ये कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा था उनका कार्यकाल खत्म होने के पहले ही उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।

ध्यान रहे कि जेपी नड्डा उन उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की थी, वहीं जेपी नड्डा के इस्तीफे को राज्यसभा चेयरमैन ने स्वीकार कर लिया है।

End Of Feed