कहीं का ईंट, कहीं का..., विपक्षी दलों की बैठक पर नड्डा का तंज, बोले- 'भानुमती का कुनबा'

JP Nadda: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, यूपीए और विपक्षी दलों का गठबंधन भानुमती का कुनबा है, 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा। यह स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खिंचवाने के लिए सभी नेता इकट्ठा हुए हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

JP Nadda: बेंगलुरू में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को करारा तंज कसा है। उन्होंने इन दलों के गठबंधन को भानुमती का कुनबा करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, यूपीए और विपक्षी दलों का गठबंधन भानुमती काभ्कुनबा है, 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा।

जेपी नड्डा ने कहा, यह स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खिंचवाने के लिए सभी नेता इकट्ठा हुए हैं। यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही निर्णय लेने की शक्ति है। भाजपा प्रमुख ने कहा, यह यूपीए सरकार का 10 साल का भ्रष्ट शासन और गैर-शासन है।

देश की सेवा के लिए आदर्श गठबंधन है NDA

भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) को देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन बताया। उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के उद्देश्य से 2024 के लोकसभा चुनावों का रोडमैप तैयार करने के लिए विपक्षी दल दूसरी बार बैठक कर रहे हैं। इससे पहले नड्डा ने रविवार को कहा था कि यूपीए का मतलब "उत्पीडन, पक्षपात और अत्याचार" है, जबकि उनकी पार्टी संस्कृति की रक्षा करने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed