BJP अध्यक्ष नड्डा की पत्नी की फार्च्यूनर कार वाराणसी में बरामद, दिल्ली से हुई थी चोरी, नगालैंड भेजने की थी तैयारी

Delhi News: 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी से जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हुई थी, जिसके बाद ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ओर कार की तलाश के लिए बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने बनारस के कार को बरामद किया है और दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

JP Nadda Wife car

जेपी नड्डा की पत्नी की कार बरामद

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फार्च्यूनर कार को वाराणसी से बरामद किया गया है। यह कार पिछले महीने दिल्ली से चोरी हो गई थी। पुलिस ने एसयूवी कार के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी इस कार को नगालैंड भेजने की फिराक में थे।

जानकारी के मुताबिक, 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी से जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हुई थी, जिसके बाद ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ओर कार की तलाश के लिए बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने बताया आरेापी क्रेटा में सवार होकर कार चोरी करने आए थे और इसे डिमांड के बाद चुराया गया था।

नंबर प्लेट बदलकर ले जाई गई बनारस

पुलिस ने बताया आरोपियों ने कार को बड़कल ले जाकर इसकी नंबर प्लेट बदली और इसके बाद अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बनारस ले गए। आगे इस कार को नगालैंड भेजने की तैयारी थी। पुलिस ने बताया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जेपी नड्डा की पत्नी की फार्च्यूनर कार को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते हुए देखा गया था।

सर्विस सेंटर से हुई थी चोरी

कार के ड्राइवर जोगिंदर ने बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसने गाड़ी सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी और खाना खाने के लिए घर से चला गया था लेकिन, जब वह वापस आया तो गाड़ी गायब थी। बता दें, राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी होने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना सामने आ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited