BJP का मिशन इलेक्शनः MP-छत्तीसगढ़ के लिए जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, राजस्थान में बनाईं दो समितियां पर राजे का नाम नहीं
Assembly Elections 2023: इस बीच, भाजपा ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को यहां दो महत्वपूर्ण समितियों, चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प (घोषणा) पत्र समिति के गठन की घोषणा की। इन दोनों ही समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे का नाम शामिल नहीं है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। गुरुवार (17 अगस्त, 2023) को आई छत्तीसगढ़ से जुड़ी इस पहली लिस्ट में पांच महिलाओं समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि पार्टी ने म.प्र के लिए भी पांच महिलाओं सहित 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। दोनों सूबों में बीजेपी के उम्मीदवारों से जुड़ी लिस्ट निम्नवत हैं:
BJP's Madhya Pradesh Candidate First List
BJP's Chhattisgarh Candidate First List
Rajasthan: बनी चुनाव प्रबंधन-घोषणा पत्र समिति, पर राजे का नाम नहींइस बीच, भाजपा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को दो महत्वपूर्ण समितियों, चुनाव प्रबंधन समिति व संकल्प (घोषणा) पत्र समिति के गठन का ऐलान किया, पर इन दोनों ही समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे का नाम नहीं है। राजे की भूमिका के बारे में पूछे गए प्रश्न को प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने यह कहते हुए टाल दिया कि 'बाकी सभी वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे।'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार इन समितियों की घोषणा की गई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले चुनाव में दोनों समितियों के अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा। घोषणा पत्र समिति की कमान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को जबकि चुनाव प्रबंधन समिति की कमान पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को दी गई है। विश्लेषकों के अनुसार पार्टी को अभी राज्य में प्रचार प्रसार समिति बनानी है और देखना होगा कि इसमें राजे का नाम आता है या नहीं। (एएनआई, पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड-महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में बीजेपी सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited