जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की नई सूची, 15 उम्मीदवारों के नाम, इन पर खेला दांव

नई दिल्ली में रविवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। हालांकि बाद में इसे वापस भी ले लिया गया।

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी

BJP List For Jammu and kashmir Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हालांकि इससे पहले पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन इसे कुछ ही देर में वापस ले लिया। बाद में अपडेटेड सूची जारी की गई जिसमें 15 उम्मीदवारों के नम थे।। लिस्ट के मुताबिक, अर्शिद भट्ट राजपोरा से चुनाव लड़ेंगे, जावेद अहमद कादरी शोपियां से चुनाव लड़ेंगे जबकि मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। सैयद वजाहत अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे।

यहां आप उम्मदवारों की पूरी सूची देख सकते हैं

पहले कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी

इससे पहले, पार्टी की ओर से तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे। हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली गई और फिर सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया।

सूची के मुताबिक, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, इंदरबल से तारिक कीन, डोडा से गजय सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट, शनगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है।

End Of Feed