BJP Gujarat Candidate List 2022: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, 6 सीटों पर इन नेताओं को मिला मौका

BJP Gujarat Candidate List 2022: इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब छह और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बीजेपी ने कर दी है। इसके बाद बाकी बचे हुए सीटों पर भी उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी जल्द ही फैसला कर सकती है।

बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

BJP Gujarat Candidate List 2022: बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

संबंधित खबरें

बीजेपी ने धोराजी से महेंद्रभाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, डेडियापाड़ा (एसटी) से हितेश देवजी वसावा और चोर्यासी से संदीप देसाई को टिकट दिया है। भाजपा ने जिन दो महिलाओं को मैदान में उतारा है, उनमें कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदारा और भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पंड्या के नाम शामिल हैं।

संबंधित खबरें
चुनाव क्षेत्रउम्मीदवार के नाम
धोराजी महेंद्रभाई पाडलिया
खंभालिया मूलुभाई बेरा
डेडियापाड़ा (एसटी)हितेश देवजी वसावा
चोर्यासीसंदीप देसाई
कुतियानाढेलिबेन मालदेभाई ओडेदारा
भावनगर पूर्व सेजल राजीव कुमार पंड्या
इससे पहले गुरुवार को, बीजेपी ने 182 निर्वाचन क्षेत्रों में से 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी। जिसमें 14 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम भी शामिल था। उन्हें जामनगर नॉर्थ से बीजेपी ने टिकट दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed