MP Election: एमपी BJP की आई तीसरी लिस्ट, सूची में केवल एक उम्मीदवार का नाम

MP Assembly polls : BJP ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा निर्वाचन सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की। पार्टी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। बट्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं।

एमपी इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव।

MP Assembly polls : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। खास बात है कि इस तीसरी सूची में केवल एक प्रत्याशी का नाम है। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा निर्वाचन सीट के लिए मोनिका बट्टी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। बट्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं।

सोमवार को आई दूसरी लिस्ट में 39 नाम

इससे पहले भगवा पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है।

लोकसभा सदस्यों को मिला टिकट

मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे। विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से 2018 में इंदौर-3 सीट से जीते उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम हो गई है क्योंकि भाजपा आम तौर पर चुनाव में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है।

End Of Feed