तिलिमिलाए विपक्ष के आरोप पर BJP का पलटवार, ईमानदार हैं तो जवाब दें

बीजेपी ने कहा कि विपक्ष के वो चेहरे जो ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग की बात कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस शासन के बारे में सोचना चाहिए। कम से कम इस समय जांच एजेंसिया पूरी तरह आजाद हैं। एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं हो रहा जो गलत हैं उनके खिवाफ जांच की जा रही है।

गौरव भाटिया, प्रवक्ता, बीजेपी

Gaurav Bhatia on ED CBI raids: केंद्रीय एजेंसी ईडी और सीबीआई की विपक्षी नेताओं पर छापेमारी के बाद सियासत गरम है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह शुद्ध तौर पर राजनीतिक प्रतिशोध है। लालू यादव ने शुक्रवार को ईडी की छापेमारी पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की तो मनीष सिसोदिया का कहना है कि झुकेंगे नहीं। इन सबके बीच बीजेपी ने जवाब दिया है। बीजेपी का कहना है कि जो लोग केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप मढ़ रहे हैं उन्हें कांग्रेस शासन का ध्यान देना चाहिए जब समर्थन वापसी पर इन्हें पीछे लगा दिया जाता था, तस्वीर आज अलग है।

संबंधित खबरें

'ईमानदार तो जवाब दें'

भाजपा ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल क्षेत्रीय राजनीतिक दल केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे या तो पीड़ित या भावनात्मक कार्ड खेल रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि वे आरोपों से इनकार नहीं करते हैं। वे पूछताछ में भी मदद नहीं कर रहे हैं। नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई, Cनीष सिसोदिया मामले में, अदालत ने कहा कि सिसोदिया की हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। यह ईडी पर कोई एहसान नहीं किया जा रहा है। कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी नहीं है। अगर वह इतने ईमानदार थे, तो मनीष सिसोदिया जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उनसे जो सवाल पूछे जा रहे हैं? उन्हें कहना चाहिए था कि वह इन सब में शामिल नहीं हैं और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। लेकिन अदालत ने कहा कि वह सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

नीतीश कुमार ने भी की थी मांग

संबंधित खबरें
End Of Feed