जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं अरविंद केजरीवाल? BJP ने AAP से पूछे 10 तीखे सवाल

AAP vs BJP: भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए ये पूछा है कि सत्तारूढ़ आप बताए कि अरविंद केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं? बीते सात साल से CAG की 11 रिपोर्टों को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? आम आदमी पार्टी बताए कि, छठे वित्त आयोग का अब तक गठन क्यों नहीं किया गया?

केजरीवाल से भाजपा ने पूछ लिए तीखे सवाल।

Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी से पूछा कि वह बताए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार कैसे चला रहे हैं और पिछले पांच महीनों में उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की सूची भी पेश करे। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप से 10 सवाल पूछे और मांग की कि वह मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जेल से लिए गए फैसलों की सूची पेश करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 10 सवाल.... जिनके जवाब हर दिल्लीवासी चाहता है।

सवाल संख्या 1

केजरीवाल पांच महीने से जेल में हैं पूरी आम आदमी पार्टी बताए कि, आखिर वो जेल में किस तरह सरकार चला रहे हैं? अब तक उन्होंने कितने फैसले लिए हैं?

सवाल संख्या 2

आम आदमी पार्टी बताए कि, छठे वित्त आयोग का अब तक गठन क्यों नहीं किया गया?

End Of Feed