गहलोत के लिए Adani 'गौतम भाई', साथ बैठे भी: BJP ने कांग्रेस को घेरा- विरोधी बना मनमीत, धन की उम्मीद में बदली रीत

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने उद्घाटन समारोह में अडाणी के साथ बैठे गहलोत की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के युवराज राहुल जिस अडाणी समूह को पानी पी-पी कर कोसते रहते हैं, आज निवेश राजस्थान समिट में उन्हीं के साथ मुख्यमंत्री की यह दुर्लभ तस्वीर कांग्रेस आलाकमान के मुंह पर करारा तमाचा है।’’

गहलोत का अडानी के लिए इस तरह का स्वागत, सम्मान और सराहना अपनी पार्टी लाइन के खिलाफ चली जाती है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘निवेश राजस्थान समिट’ में अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी (एशिया के सबसे व्यक्ति) को ‘‘गौतम भाई’’ कहकर पुकारा। उन्होंने अडानी का वहां न केवल स्वागत-सत्कार और सम्मान किया बल्कि जमकर सराहना भी की। कार्यक्रम में दोनों साथ बैठे भी और मंथन करते नजर आए।

संबंधित खबरें

निवेश राजस्थान समिट 2022 के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को अडाणी ने अगले पांच से सात वर्षों में राज्य में 10,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा सुविधा की स्थापना, सीमेंट संयंत्र का विस्तार और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन के लिये राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। वहीं, गहलोत ने अपने भाषण में उद्योगपति को "गौतम भाई" के तौर पर संबोधित किया। साथ ही उन्हें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसी को मुद्दा बनाया और कांग्रेस को घेरते हुए तंज कसा कि जो विरोधी था, वह अब मनमीत बन गया। धन की उम्मीद में उसने अपनी रीत बदल ली।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed