ये 1962 वाला भारत नहीं है, राहुल गांधी जयचंद हैं और उनका बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला: BJP

BJP on Rahul Gandhi: राहुल गांधी का एक बयान उन्हीं पर भारी पड़ता जा रहा है। भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी लगातार उन पर हमले कर रही है। इस बीच बीजेपी ने राहुल गांधी को जयचंद बताते हुए कहा कि उनका बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) को लेकर जो विवादित बयान दिया है उसे लेकर BJP उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना (Army) पर गर्व है, हमारा गरूर है सेना... जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं... उस समय पर भारत के 'जयचंद' राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों कर रहे हैं।'

1962 वाला भारत नहीं- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मैं राहुल गांधी जी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि ना किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है,कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं..ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले। जब जब सेना अपना पराक्रम दिखलाती है तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को होता है। क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है।'

End Of Feed