राहुल गांधी पर अब भी बना हुआ है खतरा, अदालत से राहत मिलने पर भाजपा ने लिया आड़े हाथ

BJP Slams Rahul Gandhi: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है। भाजपा ने कहा है कि संसद भले ही उन्हें राहत दे दे, लेकिन राहुल पर खतरा बना हुआ है। राहुल को लेकर अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है।

राहुल गांधी को मिली राहत, तो भाजपा ने कसा तंज।

BJP On Rahul Gandhi: मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि संसद ‘अभी कुछ हद तक कुछ कर सकती है’ लेकिन कांग्रेस नेता पर अब भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि उनके खिलाफ कई अन्य आपराधिक मानहानि के मामले लंबित हैं।

'बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी?'

राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए शीर्ष अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी। इस फैसले ने उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष अब राहुल की सदस्यता को बहाल कर सकते हैं या फिर गांधी सांसद के रूप में अपनी सदस्यता बहाल करने की मांग कर सकते हैं। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा, 'बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी?'

भाजपा ने राहुल और सोनिया पर कसा तंज

अमित मालवीय ने कहा कि गांधी के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मानहानि के मामले लंबित हैं, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी के परिवार द्वारा दायर 'आदरणीय वीर सावरकर पर कीचड़ उछालने का हाई प्रोफाइल मामला' भी शामिल है। भाजपा नेता ने कहा, 'नेशनल हेराल्ड घोटाले में राहुल गांधी भी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।'
End Of Feed