जल रहा मणिपुर, पर PM मोदी मौन- राहुल का निशाना, स्मृति का पलटवार- हताश वंशवादी नेता कर रहे बदनाम
Congress vs BJP on Manipur Violence: वैसे, कांग्रेस ने एक रोज पहले शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पेरिस से गृह मंत्री अमित शाह को फोन करना अच्छी बात है, लेकिन उन्होंने अमेरिका के दौरे के समय मणिपुर हिंसा को लेकर ऐसा क्यों नहीं किया था।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Congress vs BJP on Manipur Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी निशाना साधा है। नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में भड़की हिंसा पर उन्होंने पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया है। शनिवार (15 जुलाई, 2023) को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, पर पीएम मोदी मौन हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर गांधी के ऑफीशियल हैंडल से लिखा गया, ‘‘मणिपुर जल रहा है। यूरोपीय संघ की संसद ने भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा की है। पीएम ने एक शब्द नहीं बोला। इस बीच, राफेल के जरिए बैस्टिल दिवस परेड का टिकट मिल गया।’’
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके इस ट्वीट पर पलटवार किया। अपने ट्वीट में लिखा, "एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है...एक हताश वंशवादी नेता जो 'मेक इन इंडिया' को बदनाम करता है।"
वह आगे बोलीं- जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है, तो वह भारत का मजाक उड़ाता है। लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज है कि रक्षा अनुबंध अब उनके दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं।
इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मणिपुर की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि लोगों के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
दरअसल, भारत ने मणिपुर की स्थिति पर यूरोपीय संघ की संसद में पारित किए गए एक प्रस्ताव को गुरुवार को ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ से प्रेरित करार देते हुए खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत के आंतरिक मामलों में इस तरह का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम के 24 संदिग्ध मामले सामने आए, जांच के लिए टीम गठित, जानिए इसके लक्षण
'सिर्फ 5 दिन में इतने फीट कैसे...', सैफ अली खान की घर वापसी पर बोले शिवसेना नेता
22 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE अपडेट: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को ट्रंप की चेतावनी, नई टैरिफ नीति को लेकर भड़के ट्रूडो
DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर का चुनाव अब होगा इस दिन, दोबारा दाखिल होंगे नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited