'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' से, BJP का कैंपेन शुरू, जेपी नड्डा ने बताई UPA की फुल फॉर्म
बीजेपी को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे यहां उन्होंने 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' का शुभारंभ किया,साथ ही UPA का अर्थ भी समझाया।
जेपी नड्डा ने कहा कि 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के अंतर्गत हम 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे
BJP's Nahi Sahega Rajasthan Campaign: बीजेपी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की शुरूआत जयपुर से कर दी है, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे, उन्होंने कहा, नवम्बर में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, ये सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है और ये घर को लूटने वाली सरकार है।
वहीं जेपी नड्डा ने UPA का फुल फॉर्म बताते हुए समझाया कि U का मतलब है उत्पीड़न करने वाली सरकार, P का मतलब है पक्षपात करने वाली सरकार वहीं A का मतलब है अत्याचार करने वाली सरकार, गौर हो कि राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस रखी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के अंतर्गत हम 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे, जनता तक पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे, साथ ही हम प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त सरकार बनाएंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गहलोत सरकार ने कुशासन का झंडा बुलंद किया है, भ्रष्टाचार के नये रिकॉर्ड बनाए हैं, गरीबों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और बच्चों पर अत्याचार के मामले राजस्थान की गहलोत सरकार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है
'सरकार की नाकमियों को करेंगे उजागर'
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, कांग्रेस भष्ट्राचार में डूबी हुई है। साढ़े चार साल में कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री घूस लेते हुए पकड़े गए हैं। बिना श्वित कोई काम नहीं होता है। हम अब सरकार की नाकमियों को उजागर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited