'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' से, BJP का कैंपेन शुरू, जेपी नड्डा ने बताई UPA की फुल फॉर्म

बीजेपी को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे यहां उन्होंने 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' का शुभारंभ किया,साथ ही UPA का अर्थ भी समझाया।

जेपी नड्डा ने कहा कि 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के अंतर्गत हम 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे

BJP's Nahi Sahega Rajasthan Campaign: बीजेपी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की शुरूआत जयपुर से कर दी है, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे, उन्होंने कहा, नवम्बर में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, ये सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है और ये घर को लूटने वाली सरकार है।

वहीं जेपी नड्डा ने UPA का फुल फॉर्म बताते हुए समझाया कि U का मतलब है उत्पीड़न करने वाली सरकार, P का मतलब है पक्षपात करने वाली सरकार वहीं A का मतलब है अत्याचार करने वाली सरकार, गौर हो कि राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस रखी है।

End Of Feed