'जेल वाला CM अब बेल वाला हो गया' केजरीवाल की जमानत BJP ने साधा निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद अब बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कोर्ट की सशर्त जमानत के बाद केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जो फटकार (अदालत की) लगी है, जो सशर्त जमानत मिली है... हम मांग करते हैं कि ‘कट्टर बेईमान, पापी’ अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल की बेल पर साधा निशाना

BJP Press Conference: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें केवल सशर्त जमानत दी है और वह आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बने रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल वाला सीएम अब बेल वाला हो गया है क्योंकि उन्हें सशर्त जमानत मिली है और वह भी 10 लाख का मुचलका भरकर। उन्हें राहत नहीं मिली है ना ही वह आरोप मुक्त हुए हैं। इसका मतलब है कि मामले में आधार, साक्ष्य और प्रमाण हैं। इसीलिए प्रथम दृश्य मुकदमा चलना चाहिए।

कोर्ट केजरीवाल को दिखाया आइना- गौरव भाटिया

गौरव भाटिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए आइना दिखाया है। केजरीवाल को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।भाजपा की यह प्रतिक्रिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज मामले में केजरीवाल को शीर्ष अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद आई है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी और कहा कि लंबे समय तक जेल में रखना स्वतंत्रता से अन्यायपूर्ण तरीके से वंचित करने के समान है।
सुनवाई के दौरान अदालत की ओर से की गई कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे हैं लेकिन वह मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे। भाटिया ने कहा कि इतना ही नहीं उन्हें प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को मामले के अन्वेषण अधिकारी (आईओ) के समक्ष हाजिरी लगानी होगी। भाटिया ने कहा कि वह (केजरीवाल) किस निम्न स्तर पर भारतीय राजनीति को लेकर आए हैं। सोमवार और बृहस्पतिवार को 10 से 11:00 बजे आईओ के सामने खड़े होंगे। यह दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली के लोगों को एक बेहतर मुख्यमंत्री की जरूरत है। ऐसा नहीं जो भ्रष्टाचार का आरोपी हो जैसा कि केजरीवाल हैं।
End Of Feed