सूखा झेल रहे किसान और CM कर रहे प्राइवेट जेट से यात्रा..., सिद्धारमैया के दिल्ली टूर पर मचा बवाल
Karnataka CM Siddaramaiah: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता है कि जिस भी राज्य में सत्ता मिले उसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल करो। उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में यही किया और अब कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसा कर रहे हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की दिल्ली यात्रा पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, सिद्धारमैया और मंत्री बीजेड जमीन अहमद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों लग्जरी प्राइवेट जेट से यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने जमकर हमला बोला है। भाजपा ने सिद्धारमैया की आलोचना करते हुए कहा कि प्राइवेट जेट में यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की मौज-मस्ती राज्य की गरीब जनता का मजाक उड़ाना है।
बीजेपी कर्नाटक ने एक्स पर लिखा, सूखे की स्थिति के कारण राज्य के लोग गंभीर आर्थिक संकट में हैं। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के छह महीने बाद भी, गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए एक भी प्रयास नहीं किया गया है। भाजपा ने कहा, लेकिन, ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके करीबी सहयोगी मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान द्वारा भव्यता के दिखावे का कोई अंत नहीं है। यह वीडियो इसे साबित करता है।
जेट विमानों में फोटो शूट
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अपने ही विधायकों और लोगों से कहते हैं कि विकास के लिए कोई पैसा नहीं बचा है क्योंकि सारा पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए तथाकथित वादों पर पैसा बहाया गया है। इसके बाद हम कर्नाटक सरकार के मंत्रियों को करदाताओं के पैसे की कीमत पर वीवीआईपी विमानों और जेट विमानों में फोटो शूट और फिजूलखर्ची करते हुए देखते हैं और दूसरी तरफ सूखा राहत के लिए मुख्यमंत्री फंड मांगते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता है कि जिस भी राज्य में सत्ता मिले उसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल करो। उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में यही किया और अब कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसा कर रहे हैं।
सिद्धारमैया ने किया पलटवार
चार्टर्ड प्लेन से यात्रा पर भाजपा की ओर से किए गए हमले के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों से पूछें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस विमान में यात्रा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited