गोमांस खाने वाले संसद में लाते हैं भगवान शिव की तस्वीर, राहुल गांधी पर BJP ने साधा निशाना
Rahul Gandhi: राजस्थान में BJP के अध्यक्ष सी पी जोशी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि गोमांस खाने वाले संसद में भगवान शिव की तस्वीर लाते हैं।
राहुल गांधी पर BJP ने कसा तंज
- BJP की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
- भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- कोई राम मंदिर का विरोध करेगा और हम चुप बैठे रहेंगे- सी पी जोशी
Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि गोमांस खाने वाले संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आते हैं। जोशी ने बुधवार को दौसा में पार्टी की एक बैठक में यह टिप्पणी की। उनके भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जोशी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव है और राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ हाथ से हाथ मिलाकर बैठे रहे... जो गोमांस खाता है और संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आता है.. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
डरो मत, डराओ मत- राहुल गांधी
सी पी जोशी ने कहा कि कोई हिंदू को आतंकी, हिंसक कह देगा और हम चुप बैठे रहेंगे? कोई राम मंदिर का विरोध करेगा और हम चुप बैठे रहेंगे? कोई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग को लेकर उपहास करेगा और हम चुप बैठे रहेंगे? तो ऐसे लोग अपने सपनों में ही कामयाब होते रहेंगे। एक जुलाई को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे राहुल गांधी ने भगवान शिव, गुरु नानक और ईसा मसीह की तस्वीरें दिखाईं और विभिन्न धर्मों का जिक्र करते हुए निर्भीकता के महत्व को रेखांकित किया था।
ये भी पढ़ें: जीत और हार जिंदगी का हिस्सा, स्मृति ईरानी पर अभद्र बयानबाजी न करें...राहुल की अपील
राहुल गांधी ने भगवान शिव के गुणों और गुरु नानक, ईसा मसीह, बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा था कि देश के सभी धर्मों और धर्मगुरुओं ने कहा है डरो मत, डराओ मत। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला किया था और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited