ईद पर बीजेपी चलाएगी मेगा अभियान, 'सौग़ात-ए-मोदी' के जरिए 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचने का लक्ष्य
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को "सौगात-ए-मोदी" किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएगा।

BJP का अभियान
BJP Mega Campaign on Eid: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने "सौग़ात-ए-मोदी" अभियान के जरिए ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि रमजान के पवित्र महीने एवं आगामी त्यौहार ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर नवरोज व भारतीय संवत नववर्ष के उपलक्ष्य में मोर्चा द्वारा "सौगात-ए-मोदी" अभियान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का काम किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह के भी आयोजन किए जाएंगे।
32 लाख जरूरतमंदों को "सौगात-ए-मोदी" किट
उन्होंने कहा कि मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को "सौगात-ए-मोदी" किट के माध्यम से उपहार स्वरूप जरूरत की चीजें पहुंचाएगा। प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद से मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक "सौगात-ए-मोदी" किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे । किट में उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध रहेंगी। हमें रमजान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसी ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को "सौगात-ए-मोदी" किट वितरित कर गंगा-जमनी तहजीब की मिसाल पेश करेगा। जमाल सिद्दीकी द्वारा कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।
जमाल सिद्दीक़ी ने ये पैगाम मोर्चा के पदाधिकारियों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से दिया। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने की भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मुख्य की उपस्थिति रही। इस मौके पर राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश महामंत्री,प्रदेश सूफी संवाद, मोदी मित्र अभियान कार्यक्रम के प्रभारी , एवं सह- प्रभारी , जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ. असलम ने एवं समापन के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.एम. अकरम ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय हाजी निसार अहमद को खिराजे अक़ीदत पेश कर मगफिरत की दुआ की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

संघ ने बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर जताई चिंता, कहा- विश्व समाज पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के साथ हो खड़ा

'PM मोदी कब आएंगे मणिपुर', SC जजों के दौरे के बीच कांग्रेस ने उठाया सवाल; कहा- सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौत

'परिसीमन से लोकसभा और राज्यसभा में किसी राज्य का कम न हों प्रतिनिधित्व', जगन मोहन की PM मोदी से अपील

भारत ने बनाया दबाव, तो श्रीलंका ने 11 भारतीय मछुआरों को किया रिहा; जानें कैसे हुई वतन वापसी

दुनिया की 26% आबादी के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं, जल प्रबंधन पर आखें खोलती है UNESCO की रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited