धक्कामुक्की में BJP के 2 सांसदों को सिर में लगी चोट, आरएमएल अस्पताल के ICU में दोनों MP, PM ने फोन पर हाल-चाल जाना

Jostling in Parliament: भाजपा सांसद सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिरा फिर वह भी नीचे गिर पड़े। नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगी। अस्पताल में दोनों सांसदों के भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सांसदों से बात की और उनका हाल-चाल जाना।

आरएमएल अस्पताल में भाजपा के दोनों सांसद।

Jostling in Parliament: संसद परिसर में गुरुवार को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ भाजपा सांसदों की धक्का-मुक्की हुई। इस घटना में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जख्मी हो गए। दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है। भाजपा के दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि दोनों सांसदों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में फोन कर दोनों सांसदों और उनका इलाज करने वाले डॉक्टर से बात की।

पीएम ने दोनों सांसदों से फोन पर बात की

भाजपा सांसद सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिरा फिर वह भी नीचे गिर पड़े। नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगी। अस्पताल में दोनों सांसदों के भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों सांसदों से बात की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने अस्पताल के डॉ. अजय शुक्ला से भी बात की। डॉक्टर ने बताया कि राजपूत का सीटी स्कैन हो रहा है, इसके बाद सारंगी का सीटी स्कैन होगा। इस घटना पर खरने ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद परिसर में उन पर व्यक्तिगत रूप से हमला हुआ। धक्का-मुक्की में उन्हें घुटने पर चोट लगी।

RML अस्पताल में सारंगी भर्ती

ओडिशा से भाजपा सांसद सांरगी को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एमएस डॉ. शुक्ला ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि 'इस घटना में सारंगी के सिर पर गहरा कट लगा है। चोट लगने वाली वजह से काफी रक्त बह रहा था। सारंगी को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनका इलाज हो रहा है।' धक्का-मुक्की की इस घटना में भाजपा के अन्य सांसद मुकेश राजपूत भी मूर्छित हो गए। उनके सिर पर भी चोट लगी।

End Of Feed