JD-S के गढ़, 'शोले' के रामगढ़ में मंदिर दांव, पुराने मैसूर के 50 सीटों पर BJP का नजर

Karnataka Assembly Election 2023: ओल्ड मैसूर क्षेत्र में जनता दल (सेक्युलर) (JD-S) का दबदबा है। इस क्षेत्र में विधानसभा की करीब 50 सीटें आती हैं। पुराने मैसूर क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा ने यहां की ऐतिहासिक विरासत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा दांव चला है।

bjp flag

रामनगर जिले के चन्नापटना सीट से चुनाव लड़ते हैं कुमारस्वामी।

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी वर्गों एवं समुदायों को अपनी तरफ रिझाने में जुटी है। खासकर, कर्नाटक के उन इलाकों में जहां उसकी पकड़ कमजोर है, भगवा पार्टी लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इन्हीं इलाकों में एक क्षेत्र ओल्ड मैसूर (Old Mysore)है जहां जनता दल (सेक्युलर) (JD-S) का दबदबा है। इस क्षेत्र में विधानसभा की करीब 50 सीटें आती हैं। पुराने मैसूर क्षेत्र (Old Mysore) के मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा ने यहां की ऐतिहासिक विरासत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा दांव चला है। बीते दिनों मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavraj Bommai)ने रामनगर (Ramnagar)जिले के रामदेवरा बेट्टा (Ramadevara Betta)में भव्य राम मंदिर (Ram Temple) का निर्माण करने की घोषणा की। ऐतिहासिक मान्यता है कि अपने वनवास के समय भगवान राम इस इलाके में थोड़े समय के लिए रुके थे।

रामनगर में 'शोले' फिल्म की शूटिंग हुई

राज्य के पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक रामदेवरा बेट्टा बेंगलुरु से 50 किलोमीटर दूर है और इस जगह पर ब्लाकबस्टर 'शोले' फिल्म की शूटिंग हुई। सियासी दबदबे के लिहाज से देखें तो इस इलाके में वोक्कालिगा समुदाय की आबादी है। यह समुदाय परंपरागत रूप से जेडी-एस का वोट बैंक है। भाजपा की नजर जेडी-एस के इस वोट बैंक में सेंधमारी करने की है।

मान्यता है कि रामदेवरा बेट्टा को सुग्रीव ने बसाया

रामनगर के जिला प्रभारी सीएन अश्वत नारायण ने गत दिसंबर में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर रामदेवरा बेट्टा में एक भव्य मंदिर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुजरई विभाग के खाली पड़ी 19 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का निर्माण किया जा सकता है। लोगों के बीच मान्यता है कि सुग्रीव ने रामदेवरा बेट्टा को बसाया। नारायण का कहना है कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। मान्यता यह भी है सप्तऋषियों ने यहां पर तप किया। इस क्षेत्र की पहचान गिद्धों के संरक्षण के लिए भी है। सीएम को लिखे पत्र में नारायण ने कहा कि रामदेवरा बेट्टा की सभ्यता एवं संस्कृति त्रेतायुग और रामायण काल से जुड़ी हुई है।

डीके शिवकुमार का गृह जनपद है रामनगर

यही नहीं कर्नाटक की राजनीति के दो बड़े चेहरे रामनगर से आते हैं। रामनगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का गृह जिला है। जबकि यह जेडी-एस नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की 'कर्मभूमि' है। कुमारस्वामी जिले की चन्नापटना सीट से और उनकी पत्नी अनिता रामनगर सीट से विधायक हैं। कुमारस्वामी इस बार भी चन्नापटना सीट से किस्मत आजमा रहे हैं जबकि उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में जेडी-एस के गढ़ में भाजपा मंदिर का दांव खेलकर अपने लिए जमीन तैयार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited