किसान नेता राकेश टिकैत को उधर बम से उड़ाने की धमकी, इधर BJP पर बोले- इनके खूंटे उखाड़ने पड़ेंगे...इनका भी टाइम आएगा

बीकेयू से ताल्लुक रखने वाले राकेश टिकैत किसान आंदोलन के समय उस आंदोलन के पोस्टर बॉय के रूप में उभरे थे। वह किसान नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था। हालांकि, वे कानून निरस्त किए जा चुके हैं।

rakesh tikait bku

उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों की एक महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी गई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार (11 मार्च, 2023) को इस बारे में पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने टिकैत को किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर यह धमकी दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बाबत भौरा कलां थाना के प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया- हमें भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत (राकेश के भाई हैं) के बेटे गौरव टिकैत की ओर से शिकायत मिली है। हम फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही केस की जांच हो रही है। आरोप है कि अनजान व्यक्ति की ओर से उन्हें धमकी भरा फोन कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि अगर राकेश आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें और उनके परिवार के लोगों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

उधर, यूपी के मेरठ में चौधरी चरण सिंह पार्क में हुई किसानों की महापंचायत में उन्होंने बगैर नाम लिए सीधे तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। केंद्रीय एजेंसियों (सीबीआई और ईडी) के ऐक्शन के संदर्भ में वह दो टूक बोले- ये सबको एक-एक करके खूंटे में बांध रहे हैं। इनके खूंटे उखाड़ने पड़ेंगे...इनका टाइम भी आएगा। गांवों में शहरों में ढूंढे नहीं पावेंगे (मिलेंगे)।

वह आगे बोले, "ये सबके साथ पकड़-धकड़ कर रहे हैं। एक दिल्ली का मंत्री पकड़ रखा है, जब तक वह केजरीवाल (दिल्‍ली सीएम) का नाम नहीं लेगा कि वो भी घोटाले में था, तब तक उसे (सिसोदिया को) नहीं छोड़ेंगे। ये सबको गिरफ्तार करा रहे हैं, इसलिए उसे सत्ता से बेदखल करना होगा। आने वाले समय में वैचारिक क्रांति ही देश को पार लगाएगी।" टिकैत इससे पहले महापंचायत में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited