किसान नेता राकेश टिकैत को उधर बम से उड़ाने की धमकी, इधर BJP पर बोले- इनके खूंटे उखाड़ने पड़ेंगे...इनका भी टाइम आएगा

बीकेयू से ताल्लुक रखने वाले राकेश टिकैत किसान आंदोलन के समय उस आंदोलन के पोस्टर बॉय के रूप में उभरे थे। वह किसान नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था। हालांकि, वे कानून निरस्त किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों की एक महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत। (फाइल)

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी गई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार (11 मार्च, 2023) को इस बारे में पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने टिकैत को किसान आंदोलन से खुद को असम्बद्ध न करने पर यह धमकी दी है।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बाबत भौरा कलां थाना के प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया- हमें भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत (राकेश के भाई हैं) के बेटे गौरव टिकैत की ओर से शिकायत मिली है। हम फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही केस की जांच हो रही है। आरोप है कि अनजान व्यक्ति की ओर से उन्हें धमकी भरा फोन कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि अगर राकेश आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें और उनके परिवार के लोगों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed